नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- 25 दिसंबर को क्रिसमस आ रहा है और फिर 1 जनवरी को नया साल। इन खास दिनों को धूमधाम से मनाने के लिए लोग पार्टी करने का प्लान बना लेते हैं और दोस्तों के संग धमाकेदार पार्टी होती है। पार्टी के बाद कई लोग कार चलाकर ही घर लौटने का प्लान भी करते हैं। कुछ लोगों को एल्कोहल पीने के बाद भी ड्राइव करने का अलग कॉन्फिडेंस रहता है लेकिन उनकी ये आदत बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है। अगर आप किसी भी पार्टी के कार चलाकर घर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो कुछ गलतियों को करने से बचें वरना जेल जाना पड़ सकता है।1- ड्रिंक एंड ड्राइव पार्टी में अगर आपने खूब शराब पी ली है, तो कार चलाकर जाने की गलती बिल्कुल न करें। ऐसे में कार चलाना किसी हादसे को सीधा न्योता देने जैसा है। साथ ही ड्रिंक एंड ड्राइव के केस में जेल और जुर्माना भी लग जाता है। ऐसे समय पर प...