अमरोहा, दिसम्बर 26 -- बछरायूं। क्षेत्र में क्रिसमस डे पर चर्चों में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। मसीह समाज के लोगों ने प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मंगल गीत भी गाए गए। गुरुवार को गांव कुम्हारपुरा स्थित संत पायस चर्च में सुबह से ही मसीह समाज के लोग जमा हुए। फादर थॉमस के माध्यम से प्रार्थना की गई। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर प्रभु यीशु ने जन्म लेकर अंधेरे का खात्मा किया। वह बुराई के दमन को लेकर पृथ्वी पर आए थे। उन्होंने बुरे लोगों को अच्छाई का मार्ग दिखाया। प्रभु यीशु के जन्म की झांकी का मंचन भी किया गया। इस दौरान सिस्टर रेनी, सुशील मसीह, डेविड, विनोद, थॉमस मैसी, नीलेश, अजय कुमार, निकल्सन, स्मिथ रीना आदि मौजूद रहे। उधर, गांव नीलीखेड़ी, जटपुरा व गंदूपाल स्थित चर्च में भी क्रिसमस डे पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

हि...