मुरादाबाद, दिसम्बर 25 -- क्रिसमस डे पर सुरजन नगर में यीशु मसीह के अनुयायियों ने गुरुवार को गांधी आश्रम के सामने विशाल भंडारे का आयोजन किया। विशाल भंडारे से पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांवों से आए श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से प्रार्थना की। इसके साथ ही विशाल केक काटकर हर्षोल्लास से पर्व मनाया। कार्यक्रम के अंत में सुरजन नगर के साथ-साथ क्षेत्र से आए सभी ग्रामीणों, श्रद्धालुओं, अतिथियों एवं अनुयायियों ने भंडारे में भोजन ग्रहण किया। श्रद्धा एवं भाईचारे के साथ बाहर से आए अतिथियों को विदाई दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...