नोएडा, दिसम्बर 24 -- ग्रेटर नोएडा। खेड़ी स्थित एमसी गोपीचंद इंटर कॉलेज में बुधवार को क्रिसमस डे, तुलसी पूजन और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी पूजन से हुई। इसके बाद क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इसके जरिए प्रेम, सेवा और भाईचारे का संदेश दिया। विद्यालय के निदेशक करतार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...