महोबा, दिसम्बर 26 -- महोबा, संवादाता। प्रभू यीशू के जन्मदिन को उत्साह के साथ मनाया गया। गिरजाघरों में जिंगल बेल्स की गूंज रही। प्रार्थना सभा में सभी धर्म के लोगों ने हिस्सा लेते हुए शांति, प्रेम का संदेश दिया। सांता क्लाज ने बच्चों को उपहार भेंट किए। गुरुवार को राठ चुंगी स्थित चर्ज में क्रिसमस डे उत्साह के साथ मनाया गया। बड़े दिन को धूमधाम से मनाने के लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। यहां सभी धर्मो के लोगों ने हिस्सा लेकर आपसी भाईचारा का संदेश दिया। बच्चों में पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। साथिया बेलिया तुझे यीशु बुलाता है गीत बच्चों और युवाओं के द्वारा पेश किया गया। पास्टर दिलीप चंद्र ने प्रभू यीशु के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोगों को कष्टों से मुक्ति दिलाने के लिए प्रभू ने जन्म लिया। चर्च में क्रिसमस ट्री को ला...