अमरोहा, दिसम्बर 26 -- हसनपुर। नगर के मोहल्ला हिरन वाला स्थित सेंट जॉंस चर्च में क्रिसमस डे मनाते हुए प्रभु यीशु के जन्मदिन पर केक काटा गया। आतशिबाजी छोड़कर खुशी का इजहार भी किया गया। चर्च में कैंडल जलाकर प्रभु यीशु में अपनी श्रद्धा व्यक्त की और उनसे मन्नत मांगी। इस दौरान बच्चों ने सेंटा क्लॉज की पोशाक पहनकर टॉफी बांटी और एक-दूसरे को बधाई दी। पादरी सुशील मसीह ने कार्यक्रम को संबोधित किया। डेबरा मसीह, शैन मसीह, राखी मसीह, शैनन मसीह, एंजल मसीह, ज्ञाती मसीह, ओलिवर मसीह, रॉबिंसन, संजू, सुभाष, रामनिवास, श्वेता, बबलू, विशाल, मनोज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...