आगरा, दिसम्बर 25 -- इसाई समाज में 25 दिसंबर को क्रिसमस पर्व को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। समाज के लोग पर्व को हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाएंगे। बुधवार को दिन भर चर्च को सजाने एवं संवारने का कार्य होता रहा। रंगी बिरंगी लाइटों से चर्चा सजाया गया है। महिलाएं एवं बच्चे भी घरों में दिन भर सजावट करते रहे। यीशु के जन्म की खुशी में क्रिसमस-डे मनाने को लेकर शहर के नदरई गेट सीएनआई सदर चर्च में तैयारियां चलती रहीं। बुधवार को चर्च को रंग-बिरंगी विद्युत लाइटों से सजाने-संवारने का कार्य कारीगर दिन भर करते रहे। चर्च को सितारों एवं फूलों की लड़ियों से सजाया गया है। रात के समय में यह रंग-बिरंगी लाइटें लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। सुबह प्रार्थना सभा के बाद बच्चे प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित नाटय प्रस्तुतियां, सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तु...