रांची, दिसम्बर 11 -- रांची, संवाददाता। क्रिसमस की तैयारी को लेकर शहर में जगह-जगह बाजार सज चुके हैं। दुकानें भी विभिन्न प्रकार की सजावटी सामानों के साथ पूरी तरह तैयार हैं। बाजार में घरों को आकर्षक बनाने के लिए डिजाइनर हैंगिंग डोर बेल्स, स्नोमैन और म्यूजिकल सांता की विशेष मांग देखी जा रही है। स्नो फॉल और पांच से छह इंच ऊंचाई वाले क्रिसमस ट्री की भी मांग है। शाम होते ही बाजारों में खरीदारी करने वालों की चहल-पहल बढ़ जाती है। पुरूलिया रोड से लेकर अपर बाजार तक पूरा इलाका क्रिसमस की सजावट से जगमगा उठा है। इधर, दुकानदारों के अनुसार इस वर्ष सजावटी सामानों के दाम में लगभग दस प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। सजावटी सामान और मूल्य सजावटी बॉल- Rs.290 डिजाइनर बॉल- Rs.330 वेलवेट बॉल- Rs.290 गिफ्ट बॉक्स- Rs.330 मेरी क्रिसमस बॉक्स-450 म्यूजिकल सांता- 1000 से Rs...