रांची, नवम्बर 26 -- रांची, संवाददाता। बिशप काउंसिल और ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट की ओर से 9 दिसंबर को क्रिसमस की पूर्व तैयारी को लेकर क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम अपाह्न 3 बजे से शालोम मिनिस्ट्री चर्च, कोकर में होगा। मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री हफीजुल अंसारी शामिल होंगे। साथ ही, विशिष्ट अतिथि के रूप में खिजरी विधायक राजेश कच्छप और कांके विधायक सुरेश बैठा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट की टीम उपस्थित रहेगी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बिशप सीमांत तिर्की होंगे, जो क्रिसमस के संदेश, सामाजिक समरसता और सामुदायिक एकता पर अपने विचार साझा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...