रामगढ़, दिसम्बर 20 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। पावन क्रूस विद्यालय भुरकुंडा में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, वहीं चरनी को विशेष रूप से सुसज्जित किया गया, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और बाइबल पाठ से हुई, जिसके बाद क्रिसमस पर्व के महत्व और इससे जुड़ी प्रेरक कहानियों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर बच्चों ने मधुर कैरोल गीत गाए और नाटक प्रस्तुत कर प्रभु यीशु के जन्म का संदेश दिया। सांता क्लॉज के आगमन से बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला और पूरे परिसर में खुशियों का माहौल छा गया। विद्यालय की सचिव सिस्टर अग्नेस ने कहा कि प्रभु यीशु ने हमें सभी प्राणियों के प्रति दया और आदर की भावना रखने का संदेश दिया है।...