गोड्डा, दिसम्बर 22 -- पोड़ैयाहाट, एक संवाददाता । प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिसमस का उत्साह चरम सीमा पर है। लोगों ने अपने घर द्वार को साफ सुथरा कर साज सज्जा में जुट गए हैं। वही बाजार में भी क्रिसमस के सामानों से दुकान अटा पड़ा है जहां काफी संख्या में मसीही समाज के लोग खरीदारी करने में जुटे हुए हैं।ग्रीटिंग कार्ड, केक,मोमबत्ती, रंग-बिरंगे झालर, स्टार,चरणी को आकर्षक रुप देने के लिए प्रभु यीशु के बाल रूप का प्रतिमा, ऊंट, गड़ेरिया, भेड़, बकरियां, एंजेल्स आदि की आकृति की जमकर खरीदारी की जा रही है।वही हाट बाजार में भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है।प्रखंड के काठीबाड़ी सिकटिया, बेलडांग, बलाथर, सतबंधा ,भटौंधा, अगिया मोड़, सुगाथान, मटिहानी, हरियारी, सकरी फुलवार, गुणघासा, परसोती सहित दर्जनों ईसाई बहुल गांवों में बाहर काम पर गए लोग ...