बगहा, दिसम्बर 23 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव क्रिसमस को लेकर क्रश्चियिन समुदाय में उत्साह चरम पर है। पर्व को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। प्रखंड बगहा एक के चखनी रजवटिया के होली फैमिली चर्च में प्रभु यीशु के आगमन को लेकर गौशाला (क्रिब) सजाने का कार्य अंतिम चरण में है। चर्च परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। क्रिसमस पर्व को लेकर लोगों के चेहरों पर उमंग, उल्लास है। चर्च के पल्ली पुरोहित फादर सचिन एवं फादर डेविड, साथ ही सस्टिर सरला और सस्टिर किरण ने बताया कि क्रिसमस पर्व आपसी प्रेम, भाईचारा और सद्भावना का संदेश देता है। यह पर्व मानवता को प्रेम, करुणा और शांति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव के अवसर पर सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली आए तथा प्रभु ...