गोड्डा, दिसम्बर 24 -- पोड़ैयाहाट,एक संवाददाता । क्रिसमस को लेकर प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के चर्च की विशेष साज सज्जा की गई है।आज (बुधवार)मध्य रात्रि को चर्च में मिसा पूजा के साथ ही क्रिसमस का आगाज हो जाएगा। क्रिसमस को लेकर बुधवार की रात पोड़ैयाहाट के विभिन्न चर्चों में काफी संख्या में ईसाई धर्मावलंबी का विशेष पूजा अर्चना में भाग लेने की संभावना है। क्रिसमस को यादगार बनाने के लिए विभिन्न चर्चों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है।पोड़ैयाहाट प्रखंड मुख्यालय स्थित संत फ्रांसिस चर्च गुणघासा चर्च के अतिरिक्त सिकटिया अगिया मोड़,काठीबाड़ी, एवं पिंडारी चर्च में शनिवार के दिन भर साज सजावट का कार्य जोरों पर चला।रंग-बिरंगे झालर बल्ब स्टार आदि से चर्च को सुसज्जित किया गया। वहीं चर्च के अंदर चरणी बनाने का भी कार्य चलता रहा। इधर दिन भर चर्च में...