मुंगेर, दिसम्बर 25 -- मुंगेर,हिन्दुस्तान प्रनिधि। क्रिसमस को लेकर मुंगेर के किला क्षेत्र स्थित बैपटिस्ट मेमोरयिल यूनियन चर्च सहित अन्य चर्चो को भव्य रूप से सजाया गया है। चर्च में रंग-बिरंगी लाइटें, क्रिसमस ट्री, सितारे और आकर्षक सजावटी सामग्री लगाई गई है। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बुधवार की शाम बैपटिस्ट यूनियन चर्च में बार्न फायर के साथ विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ईसाई समाज के लोग उपस्थित हुए और सामूहिक रूप से प्रभु यीशु मसीह की आराधना की। प्रार्थना सभा का नेतृत्व चर्च के पादरी लालबिहारी मुखिया ने किया। पादरी लालबिहारी मुखिया ने प्रभु यीशु के अवतरण पर कहा कि क्रिसमस पर जलाया जाने वाला अलाव हमें उस ऐतिहासिक रात की याद दिलाता है, जब करीब दो हजार वर्ष पहले बेथलहम में यीशु मसीह का जन्म हुआ था। उस रात में ...