मधेपुरा, दिसम्बर 25 -- ग्वालपाड़ा। प्रखंड क्षेत्र में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है। क्रिसमस को लेकर शाहपुर संथाली टोला स्थित कैथोलिक चर्च रंग - बिरंगे कागज की लड़ियों और फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। बांस और फूस से निर्मित चरनी को आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया है। चरनी में प्रभु यीशु के जन्मकाल की झांकियों का निर्माण किया जा रहा है। दूर - दराज के श्रद्धालु बुधवार को दोपहर बाद से ही चर्च पहुंचने लगे हैं। पता चला कि देर शाम प्रार्थना सभा के बाद से कोरल सिंगिंग का दौर चलेगा। कार्यक्रम का आयोजन देर रात तक जारी रहेगा। नि. प्र.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...