लखीसराय, दिसम्बर 22 -- वैदेही शरण, कजरा। पीरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित बसौनी केथोलिक चर्च में में प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन क्रिसमस को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। चर्च परिसर को आकर्षक लाइटों, रंग-बिरंगे फूलों और क्रिसमस ट्री से सजाया जा रहा है। हर ओर प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश देने वाला वातावरण बन गया है। इस संबंध में चर्च के प्रमुख फादर पीटर ने बताया कि क्रिसमस की पूर्व संध्या पर विशेष प्रार्थना सभा, कैरोल सिंगिंग और प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी झांकियों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बच्चों और युवाओं द्वारा कई दिनों से अभ्यास किया जा रहा है। वहीं चर्च में साफ-सफाई और सजावट का कार्य अंतिम चरण में है। क्रिसमस को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वे सांता क्लॉज की वेशभूषा में कार्यक्रमों की तैयारी कर रहे हैं। चर्च प्र...