गिरडीह, दिसम्बर 21 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल क्षेत्र के विभिन्न ईसाई बाहुल्य गांवों एवं गिरजाघरों में क्रिसमस की तैयारी शुरू हो गयी है। अंचल क्षेत्र के संत जॉसेफ चर्च बेलाटांड़, संत तेरेसा चर्च गरही, संत थॉमस चर्च दुलाभीठा एवं अमझर में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव एवं क्रिसमस पर्व को लेकर रविवार को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर समुदाय के लोगों को हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई। मौके पर फादर विन्सेंट मुर्मू, सकारिया टुडू व जान हेंब्रोम सहित ग्रामीण रोडरिगस सोरेन, लुकस मरांडी, स्टीफन हेंब्रोम, जैकब हासदा, जौन बेसरा, बरनवास हेंब्रोम, जान टुडू, एंदरियाश टुडू, सिस्टर सुषमा, एलिजाबेथ, रोस, मेरी,अलफोंसा आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...