मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। क्रिसमस को लेकर गुरुवार को नगर निगम के स्तर से शहर में सफाई की विशेष व्यवस्था की गई थी। खासकर गिरिजाघर से जुड़े गोशाला रोड, लेनिन चौक, चक्कर चौक व अन्य जगहों पर अलग टीम लगाई गई थी। सड़कों को साफ करने के साथ ही जरूरत के अनुसार नाले या अन्य जगहों पर चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया। इसके अलावा पहले से ही गिरिजाघर से जुड़े रास्तों में खराब या बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को ठीक किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...