हाथरस, दिसम्बर 20 -- हाथरस। क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो गई है। मसीहा समुदाय के घ्रों में बच्चे अभी ही क्रिसमस सजाने में लग गए हैं। युवा करोल सिगिंग की तैयारी कर रहे हैं। वही बाजार में क्रिसमय ट्री सजावटी सामान और ढेर सारे उपहार आ गए हैं। सेंटा क्लॉज की ड्रेस और मुखौटों की दुकानें भी सज गई है। ग्राहक सामान की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर को मनाया जएगा। इसके लिए समाज के लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है। शहर के कोमल कॉम्पलेक्स, सरक्यूल रोड, रामलीला मैदान आदि बाजारों दुकानों पर सजावट का सामान सजा हुआ नजर आ रहा है। लोग सामान की खरीदारी भी कर रहे हैं।दुकानदारों की मानें तो क्रिसम ट्री सभी लोग अपने घरों में सजाते हैं। इस बार बाजार में स्नो ट्री, पाइन ट्री लोगों के लिए आर्कषक का केंद्र बने हैं। स्नो ट्री देखे में बेहद हल...