बोकारो, दिसम्बर 23 -- जिले में क्रिसमस की तैयारी सभी चर्च व कई हिस्सो की जा रही है। इस बार क्रिसमस इवनिंग बुधवार को क्रिसमस का आयोजन गुरुवार को किया जाएगा। इसे लेकर सेक्टर 4 के चर्च में आकर्षक लाईटिंग की गई है। वहीं त्यौहार को लेकर सिटी सेंटर सेक्टर 4 का बाजार क्रिसमस के रंग में रंग गया है। बुधवार को कई परिवार क्रिसमस ट्री व सजावट किए जाने वाले समानों की खरीदारी करते नजर आए। सिटी सेंटर सेक्टर 4, सेक्टर 9 व चास के बाजार में गिफ्ट व सांता क्लॉज की खूब खरीदारी की जा रही है। सेक्टर के 4 स्थित प्रतिष्ठित दुकानो के साथ-साथ फुटपाथ दुकानो पर क्रिसमस वॉल ग्रीटिंग्स सहित क्रिसमस ट्री, छोटी घंटियां, क्रिसमस ट्री के साथ-साथ छोटे बड़े सांता क्लाज बिक रहे हैं। जिनकी कीतम 50 रूपया से लेकर 3 हजार रुपया तक है। मार्केट में क्रिसमस ट्री, स्टार, बलून व लाइटिं...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.