कानपुर, दिसम्बर 25 -- क्रिसमस का पर्व पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही शहर की सड़कों, पार्कों और प्रमुख चौराहों पर रौनक दिखने लगी। खिली धूप ने मौसम को सुहाना बना दिया, जिससे कनपुरियों का उत्साह दोगुना नजर आया। हर तरफ हंसी, मस्ती और जश्न का माहौल रहा। गंगा बैराज युवाओं और परिवारों की पहली पसंद बना रहा। यहां सेल्फी लेते, म्यूजिक पर झूमते और दोस्तों संग वक्त बिताते युवा देर शाम तक नजर आए। मोतीझील, चिड़ियाघर और कटहरी बाग में भी खासी भीड़ रही। बच्चों के लिए सैर और मौज-मस्ती का यह दिन खास बन गया। शहर के मॉल्स दिनभर भीड़ से सराबोर रहे। रंग-बिरंगी झालरों से सजे मॉल्स देखकर लोग भी हैरान रह गए। बेहतरीन ढंग से सजाए गए क्रिसमस ट्री को देखने और सेल्फी लेने वालों का जश्न देखते ही बन रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...