नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- 25 दिसंबर को बच्चों को सरप्राइज करना है। या, फिर बच्चों के साथ उनके फ्रेंड्स को पार्डी दे रहीं। केक के अलावा टेस्टी, इजी और चॉकलेटी डेजर्ट बनाना चाहती हैं तो फटाफट बनाने वाली इस चॉकलेट पुडिंग की रेसिपी को नोट कर लें। कम समय में और बहुत ही कम सामग्री में ये पुडिंग बन जाएगी। जिसे खाकर बच्चे जरूर खुश होंगे। तो बस नोट कर लें आधे घंटे में तैयार हो जाने वाली चॉकलेट पुडिंग रेसिपी।चॉकलेट मिल्क पुडिंग की सामग्री तीन कप दूध एक चौथाई कप चीनी छोटा कप एक फ्रेश क्रीम एक छोटा कप कॉर्नफ्लोर एक छोटा कप कोको पाउडरचॉकलेट पुडिंग बनाने की रेसिपीसबसे पहले दो कप दूध को भगोने में लेकर उबाल लें।जब ये ठंडा हो जाए तो इसमे कोको पाउडर एक कप और आधा कप कॉर्नफ्लोर को डालकर अच्छी तरह से मिला दें। जिससे कि इसमे किसी तरह की गांठ ना पड़ें।अब भगोने म...