नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- Russia Ukraine War News: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने क्रिसमस के मौके पर देशवासियों के लिए एक संदेश जारी किया है। वीडियो संदेश में जेलेंस्की ने युद्ध की मार झेल रहे अपने लोगों की हौसला अफजाई की है। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से एकजुट रहने की अपील भी की है। हालांकि यूक्रेनी राष्ट्रपति का यह संदेश किसी और वजह से चर्चा में है। इस संदेश में जेलेंस्की ने कथित तौर पर सांता क्लॉज से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौत मांगी है। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, "रूस ने हमें कई दर्द दिए। लेकिन वह उस चीज पर कब्जा करने या बमबारी करने में सक्षम नहीं है जो सबसे ज्यादा मायने रखती है। वह है हमारा यूक्रेनी दिल, एक-द...