कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता क्रिसमस दस्तक देने की तैयारी में है। क्रिसमस के पूर्व के चार रविवार एडवेंट माने जाते हैं। पहला एडवेंट संडे 30 नवंबर को होगा। अंतिम एडवेंट 21 दिसंबर को पड़ेगा। इस दौरान गिरजाघरों में विशेष प्रेयर होगी। क्रिसमस ट्री, कैंडिल लाइट और क्वॉयर सिंगिंग के आयोजन होंगे। इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं। पहले एडवेंट संडे से मसीही समाज क्रिसमस की तैयारियां शुरू कर देता है। गिरजाघरों में रंगाई पुताई के काम भी किए जाते हैं। क्रिसमस से पहले चर्च सज जाते हैं। घरों में भी पूरे माह तैयारियां होती रहती हैं। घर-घर जाकर कैरल्स गायन की परंपरा भी निभाई जाती है। इसके लिए टीमें तैयार होती हैं। यह टीमें अभी से अभ्यास में जुट गई हैं। क्राइस्ट चर्च, एलएलजेएम मेथोडिस्ट चर्च, सीएनआई चर्च ग्वालटोली, सेंट जेवियर्स चर्च, सेंट एलॉ...