संभल, दिसम्बर 25 -- जनपद में क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चर्चों, घरों और बाजारों में रौनक बढ़ गई है। बीते कई दिनों से तैयारियों का दौर चल रहा है और हर कोई इस पर्व को खास बनाने में जुटा हुआ है। लोग क्रिसमस को लेकर बाजार में खरीददारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। क्रिसमस के स्वागत में चर्चों को रंगीन लाइटों और आकर्षक सजावट से सजाया जा रहा है। कोट पूर्वी स्थित चर्च को विशेष रूप से भव्य रूप दिया जा रहा है। घरों में कैरल सिंगिंग के कार्यक्रमों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया है। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी मिलकर प्रभु यीशु की महिमा का गुणगान कर रहे हैं। ईसाई समुदाय के लोगों ने बुधवार रात से ही चर्चों में प्रार्थना सभाओं और धार्मिक कार्यक्रमों की श...