चक्रधरपुर, दिसम्बर 23 -- चक्रधरपुर।मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया चक्रधरपुर के मंगलवार की सुबह क्रिसमस के पूर्व विद्यालय के छात्राओं द्वारा क्रिसमस त्योहार से जुड़े गीत प्रस्तुत की गई। इसके बाद छात्रों ने जिंगल बेल..जिंगल बेल गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे श्रोताओं ने तालियों के साथ गीत एवं नृत्य का भरपूर आनंद लिया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य के नागराजू ने कहा कि यह त्यौहार भाईचारा, मित्रता जैसे संबंधों को बढ़ावा देता है, साथ ही खुश रहो तथा दूसरों को खुश रखो जैसी भावना को भी दर्शाता है। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य के नागराजू, उप प्राचार्या आरती कोड़वार, परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार चक्रवर्ती, सीसीए संयोजक के एल नारायण सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...