रामपुर, दिसम्बर 26 -- पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां क्रिसमस की खुशियों में शामिल हुए। उन्होंने नई दिल्ली स्थित ग्वाटेमाला के दूतावास में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पूर्व मंत्री नवेद मियां ने भारत में एल साल्वाडोर के राजदूत गुइलेर्मो रुबियो फ़्यून्स, डोमिनिकन गणराज्य के राजदूत फ्रांसिस्को मैनुअल कॉम्प्रेस और ग्वाटेमाला के राजदूत उमर लिसेंड्रो कास्टानेडा सोलारेस समेत कई राजनयिकों को क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि क्रिसमस सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि प्रेम, करुणा और आशा का संदेश है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि इंसानियत, आपसी सम्मान और दूसरों के लिए कुछ अच्छा करने की भावना से बढ़कर कुछ नहीं है। रोशनी, सजावट और खुशियों के बीच क्रिसमस दिलों को जोड़ने का अवसर देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...