देवरिया, दिसम्बर 24 -- देवरिया, निज संवाददाता‌। शहर से लेकर कस्बों तक क्रिसमस पर्व की धूम है। गिरजाघर प्रभु यीशु के स्वागत में सज-धज कर तैयार हैं। इसे देखते हुए बाजारों में क्रिसमस ट्री और सांता क्लॉज के परिधानों की ब्रिकी तेज हो गई है। बुधवार की आधी रात को प्रभु यीशु चरनी में जन्म लेंगे। शहर में एक सप्ताह पहले ही क्रिसमस की तैयारी शुरू हो गई थी। जगह-जगह गिरजाघरों को रंग बिरंगी लाइटों और झालरों से सजाया गया है। हर तरफ लोग क्रिसमस की खुशियों को बटोरने में लगे हैं। शहर और कस्बों के बाजार में क्रिसमस को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है। दुकानों पर क्रिसमस ट्री और सांता क्लॉज के पोशाकों को खरीदने को लोगों की भीड़ जुट रही है। जलकल रोड स्थित मसीह कलीसिया चर्च और संत पुष्पा स्कूल शांतिनगर में कलाकारों ने प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित झांकियों को सुंदर ढंग...