पलामू, दिसम्बर 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। क्रिसमस को लेकर बुधवार की शाम में मेदिनीनगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित शांति के महारानी गिरजाघर, यूनियन चर्च, रेड़मा के सीएनआई चर्च सहित अन्य चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। रात में ईसाई धर्मावलंबी चर्च में पहुंचकर प्रार्थना करते हुए प्रभु यीशु के जन्मदिन को उत्साह पूर्वक धूमधाम मनाने में जुटे हैं। यूनियन चर्च में शाम छह बजे विशेष आराधना अनुष्ठान किया गया जबकि शांति की महारानी गिरिजाघर में रात 10:30 बजे अनुष्ठान शुरू हुआ। शाम होते ही सभी चर्च में धर्मावलंबी आना शुरू हो गये हैं। नई दिल्ली से महुआडाड़ लौटने के क्रम में मार्कुस डुंगडुंग व उनकी बहन को मेदिनीनगर से घर जाने के लिए गाड़ी नहीं मिल सकी। वे भी विशेष अनुष्ठान में भाग लेने के लिए शांति की महारानी गिरजाघर में पहुंच गए हैं। दोनों ने बताया क...