प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- प्रयागराज। गर्ल्स हाई स्कूल एवं कॉलेज में गुरुवार को 'रीकैपचर दी मैजिक ऑफ क्रिसमस' पर वार्षिक क्रिसमस कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ प्रार्थना एवं क्रिसमस केक काटने के साथ हुआ। विद्यार्थियों ने स्वागत नृत्य एवं स्टाफ ने कैरोल 'व्हाट इज़ क्रिसमस' से प्रभु यीशु के जन्म का संदेश भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों का ऊर्जावान नृत्य 'होप रिन्यूड' दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण रहा। मुख्य आकर्षण 'रीकैपचर दी मैजिक ऑफ क्रिसमस' शीर्षक नाटक रहा, जिसमें यह संदेश दिया गया कि क्रिसमस की सच्ची भावना भौतिक उपहारों में नहीं, बल्कि प्रेम, करुणा और मानवीय मूल्यों में निहित है। इसके बाद शिक्षकों ने नृत्य 'क्रिसमस हार्मनीज' तथा पारंपरिक नैटिविटी नाटक से शांति, आशा और प्रेम के शाश्वत संदेश को प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि बिशप ...