बदायूं, दिसम्बर 23 -- बदायूं, संवाददाता। मिशन इंग्लिश हाई स्कूल में क्रिसमस पर्व को लेकर आयोजित चार दिवसीय कार्निवल की तैयारियां सोमवार शाम तक पूरी कर ली गयी हैं। आज से कार्यक्रम का आगाज होगा। मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री स्वामी आनंदेश्वरानंद गिरी जी महाराज श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा राष्ट्रीय महासचिव एवं बियॉन्ड थ्री चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक मौजूद रहेंगे। स्कूल प्रेसीडेंट शोभा फ्रांसिस ने बताया कि क्रिसमस पर्व को लेकर कार्निवल 23 दिसंबर मंगलवार को शुरू हो जाएगा, जो कि 24, 25 एवं 28 दिसंबर तक चलेगा। इन चार दिन होने वाले आयोजन की थीम अलग-अलग रहेगी। 23 को मेरे माता-पिता, 24 को सर्व धर्म सम्मेलन, 25 को क्रिसमस सेलिब्रेशन, 28 को क्रिसमस मेला का आयोजन होगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, जिलाध...