हरिद्वार, दिसम्बर 21 -- क्रिसमस और नववर्ष के मद्देनजर हरिद्वार वन प्रभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वन्यजीवों की सुरक्षा और मानव-वन्यजीव संघर्ष की आशंका को देखते हुए वन विभाग की सभी रेंजों में गश्त तेज कर दी गई है। विशेष रूप से हरिद्वार और पथरी क्षेत्र के जंगलों को संवेदनशील मानते हुए यहां अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है, क्योंकि इन क्षेत्रों के चारों ओर घनी आबादी बसी हुई है। त्योहारी सीजन के दौरान जंगल की ओर लोगों की आवाजाही बढ़ने की संभावना को देखते हुए हरिद्वार रेंज में सघन गश्त की जा रही है। खासतौर पर पथरी क्षेत्र के जंगल में छह वनकर्मियों की क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) तैनात की गई है, जो लगातार निगरानी कर रही है। रेंज अधिकारी शीशपाल सिंह ने बताया कि त्योहारों के दौरान सतर्कता बेहद जरूरी है। क्यूआरटी के साथ सभी बीटों में कर्मचारिय...