कटिहार, दिसम्बर 22 -- कटिहार, एक संवाददाता क्रिसमस और नववर्ष-2026 के मौके पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है। ये ट्रेनें त्यौहार के सीजन में पूर्वोत्तर सहित देश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा को सुगम बनाएंगी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि एनएफआर द्वारा जिन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है उनमें गुवाहाटी -सायरंग -गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ -लखनऊ -डिब्रूगढ़ और नई दिल्ली -कामाख्या-नई दिल्ली रूट शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गुवाहाटी- सायरंग क्रिसमस स्पेशल ट्रेन संख्या 05609/05610 (गुवाहाटी-सायरंग-गुवाहाटी) प्रत्येक दिशा में दो-दो फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 05609 गुवाहाटी से 22 और 24 दिसंबर को सुबह 6 बजे रवाना...