देहरादून, दिसम्बर 22 -- एसएसपी अजय सिंह ने क्रिसमस पर्व और नववर्ष के आगमन को लेकर प्रभावी यातायात डायर्वजन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उनहोंने सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाने को निर्देशित किया। सोमवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में एसएसपी अजय सिंह ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट तथा पीआईटीएनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए। मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त युवकों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति के चिन्हिकरण कर जब्तीकरण के निर्देश दिए। अतिक्रमण को चिन्हित कर विभागों से समन्वय स्थापित कार्रवाई करें। कहा कि यातायात के अतिरिक्त दबाव वाले प्वांइटों को चिन्हित कर यातायात डायवर्जन प्लान तैयार करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...