नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- न्यू ईयर और क्रिसमस के मौके पर सही गिफ्ट चुनना हर साल चुनौती बन जाता है। ऐसे में टेक प्रोडक्ट्स एक भरोसेमंद विकल्प साबित होते हैं, क्योंकि ये सिर्फ अट्रैक्टिव ही नहीं होते, बल्कि लंबे समय तक इस्तेमाल भी किए जा सकते हैं। मार्केट में ऐसे कई टेक गिफ्ट्स उपलब्ध हैं, जो अलग-अलग बजट और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए चुने जा सकते हैं। हम इनमें से कुछ की लिस्ट लेकर आए हैं।Elista ELS T-6200 Trolley Speaker (11,499 रुपये) ट्रॉली स्पीकर डुअल 10-इंच सबवूफर और 60W साउंड आउटपुट के साथ आता है, जो घर और आउटडोर पार्टी दोनों के लिए परफेक्ट है। इसमें Bluetooth, USB, FM रेडियो और वायरलेस माइक का सपोर्ट मिलता है। Karaoke और फैमिली गेदरिंग के लिए यह एक दमदार गिफ्ट ऑप्शन बन सकता है।Honeywell Air Touch V1 Air Purifier (4,999 रुपये) एयर प्...