लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 25 -- लखीमपुर, संवाददाता। क्रिसमस त्योहार को लेकर बुधवार को शहर में उत्साह रहा। शहर में स्थित सभी चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया। बिजली की रोशनी से जगमग करने के साथ ही चर्च में प्रार्थना सभाओं के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई। गिरिजाघरों को फूलों आदि से सजाया गया। गुरुवार को प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के मौके पर प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाएगा। शहर के डानबास्को कालेज में प्रभु यीशु को लेकर झांकी भी सजाई गई। झांकी देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। शहर के मेन रोड स्थित असेम्बली आफ चर्च में प्रार्थना सभा की तैयारियां पूरी कर ली गई। गुरुवार सुबह से ही प्रार्थना सभाओं का दौर शुरू हो जाएगा। गुब्बारों आदि से चर्च को सजाया गया। वहीं पुराना एसपी बंगला के सामने स्थित रोमन कैथरोलिक चर्च में भी तैयारियां पूरी हो गई हैं। प्...