पूर्णिया, दिसम्बर 26 -- क्रिसमस डे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्रिसमस डे को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर देखा गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न चर्च में प्रार्थना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। क्रिसमस डे में विभिन्न चर्च में प्रभु यीशु मसीह की प्रार्थना कर लोगों ने परिवार की सुख, समृद्धि एवं शांति को लेकर प्रेयर किया। अलग-अलग चर्च में सुबह से प्रार्थना कर क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी। प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलकर जीवन को सफल बनाने एवं समाज के लोगों की सेवा करने के संकल्प को दोहराया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सेंटा क्लॉज की वेश भूषा में लोगों के बीच उपहार बांटे। इस अवसर पर केक काटकर क्रिसमस मनाया गया। इस दौरान धूप खिलने के साथ बाजारों में रौनक बढ़ने लगी। लगातार हो रही शीतलहर के बाद धूप खिलने से शहर के विभिन्न बाजारों में लोगों ...