रामगढ़, दिसम्बर 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मेन रोड स्थित सीएनआई चर्च, रामगढ़ कैंट में बुधवार की देर शाम को श्रद्धा, आस्था और आध्यात्मिक उल्लास से परिपूर्ण के साथ क्रिसमस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभु यीशु मसीह के प्रेम, शांति और करुणा के संदेश से चर्च परिसर गूंज उठा और पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। बड़ी संख्या में उपस्थित मसीही श्रद्धालुओं ने सामूहिक प्रार्थना और धार्मिक आयोजनों में भाग लेकर आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त की। कार्यक्रम का शुभारंभ पेरिस पुरोहित रेव्ह सुधीर लकड़ा के नेतृत्व में सामूहिक प्रार्थना के साथ हुआ। उन्होंने सुसमाचार के संदेशों को साझा करते हुए कहा कि प्रभु यीशु का उपदेश मानव जीवन को प्रेम, क्षमा और सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। अपने संदेश में उन्होंने समाज में शांति, सद्भाव और मानवीय मूल्यों को ...