अमरोहा, दिसम्बर 26 -- हसनपुर। नगर के रामसरन एवं सुशीला आनंद हाईस्कूल में गुरुवार को क्रिसमस डे व तुलसी पूजन हुआ। नन्हे-मुन्ने बच्चे सेंटा क्लॉज की वेशभूषा में आकर्षक क्रिसमस ट्री के साथ नजर आए। बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। इसके पश्चात विद्यालय परिसर में सामूहिक तुलसी पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने विधि-विधान से पूजन किया। अध्यक्ष पंडित रविशंकर शर्मा, प्रबंधक सुशील चंद सक्सेना ने बच्चों को उपहार वितरित करते हुए सभी धर्मों के सम्मान और आपसी एकता का संदेश दिया। उधर, बुधवार को नगर के एचएसएस पब्लिक स्कूल परिसर में तुलसी पूजन, बलिदान दिवस एवं क्रिसमस समारोह का आयोजन हुआ। बच्चों को तुलसी के महत्व एवं उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद विद्यालय की बाल वाटिका में क्रिसमस समारोह के दौर...