नवादा, दिसम्बर 24 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। क्रिसमस को लेकर तैयारियां परवान पर है। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर चलने वाले कैरोल गान का दौर अब पूरा हो गया है। शहर के कई हिस्सों में फादर की देखरेख में कैरोल गान किया गया। खुशी मनाओ गाओ रे जन्मा है बालक राजा... और आज जन-जीवन में छायी बहार रे, लिया मसीह अवतार रे... जैसे गीतों के साथ प्रभु यीशु के आगमन की तैयारियों में इसाई मतावलम्बी जुटे दिख रहे हैं। शहर के आम्बेडकर नगर, गांधी टोला और नीम टोला में आयोजित कैरोल गान में लोग उत्साह के साथ शामिल रहे। विगत एक पखवाड़े से ही शहरी क्षेत्र के आसपास के इलाकों में बालक यीशु के आगमन को लेकर कैरोल गान का आयोजन चला। क्रिसमस की साज-सज्जा का कार्य जारी क्रिसमस को लेकर शहर स्थित श्रमिक संत जोसेफ चर्च का रंग-रोगन का काम तेजी से कराया जा रहा है। चर्च परिसर ...