सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- सहारनपुर। जिले भर में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया। गिरजाघरों में सुबह से देर रात तक प्रार्थना करने के लिए भीड़ लगी रही। बच्चों ने जिंगल बेल, जिंगल बेल गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही स्पेशल केक काटा गया और मोमबत्तियां जलाई। प्रभु यीशु मसीह का जोरदार स्वागत किया गया। ईसाई समाज के लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। वहीं, जनप्रतिनिधियों ने भी गिरजाघर पहुंचकर लोगों को मुबारकबाद दी। मिशन कम्पाउंड स्थित सीएनआई सेनेमेरी चर्च में बुधवार की रात 12 बजे प्रभु यीशु मसीह के जन्म के साथ ही लोगों ने मोमबत्तियां जलाई। गुरुवार की सुबह आठ बजे से ही प्रार्थना सभा शुरू हुई, जो दोपहर एक बजे तक चली। फादर अनीश ने कहा कि हम सबको प्रभु यीशु मसीह के बताए रास्तों पर चलना चाहिए। प्रभु यीशु मसीह ने भी शांति का संदेश दिया है। ...