नई दिल्ली, जुलाई 5 -- ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म वॉर 2 को लेकर खबरों में बने हुए हैं। वॉर 2 में एक्टर को जूनियर एनटीआर के साथ जबरदस्त एक्शन सीन में देखा जाएगा। फिल्म का इंतजार हो रहा है। इस बीच क्रिश 4 को लेकर नई अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट की मानें तो क्रिश 4 के लिए प्रियंका चोपड़ा, रेखा और प्रीति जिंटा वापसी कर रही हैं। इसके अलावा इस बार ऋतिक डबल नहीं ट्रिपल किरदारों में नजर आ सकते हैं। ये फिल्म बेहद खास होने वाली है। ऋतिक वॉर 2 के बाद क्रिश 4 में बिजी होने वाले हैं।ट्रिपल रोल में ऋतिक इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने सूत्र के हवाले से कहा, 'प्लानिंग यह है कि क्रिश को अतीत और भविष्य की अलग समय-सीमाओं से गुज़रते हुए एक बड़े खतरे को खत्म किया जाए। वीएफएक्स और प्रोडक्शन पर ज़ोर देने के साथ-साथ यह फिल्म पारिवारिक भावनाओं और रिश्तों पर आधारित रहेगी...