जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट ने सोनारी एयरपोर्ट की चाहारदिवारी के विस्तारीकरण के विरोध में उपायुक्त कार्यालय पर सोमवार को प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि टाटा स्टील प्रबंधन एयरपोर्ट की चाहरदिवारी के विस्तारीकरण के साथ-साथ पूरी सड़क को बंद कर नई सड़क का निर्माण करने जा रहा है। इसकी जद में एक धार्मिक स्थल की चाहरदिवारी एवं खेल मैदान आ गया है। कंपनी प्रबंधन द्वारा विस्थापितो को जिस स्थान पर बसाया गया था, उन्हें इस क्षेत्र में एक खेल का मैदान उपलब्ध कराया गया था। उसका उपयोग पूरा सोनारी क्षेत्र करता है। उसमें स्कूल का वार्षिक खेलकूद, स्थानीय लोगों के खेलकूद का कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्य, धार्मिक कार्यक्रम आदि वर्षों से होता आ रहा है। इसके बावजूद वर्तमान में जन भावना के विपरीत कंपनी प्रबंधन द्वारा जो किया जा रह...