गुमला, दिसम्बर 6 -- गुमला, प्रतिनिधि । प्रवीण कच्छप ने शनिवार को अपने गुमला प्रवास के दौरान रोमन कैथोलिक बिशप डॉ. लिनुस पिंगल एक्का से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाक़ात के दौरान उन्होंने बिशप से समाज और समुदाय से जुड़े मुद्दों पर रचनात्मक संवाद किया।इस बाबत कच्छप ने बताया कि मुलाकात का उद्देश्य आदिवासी एकजुटता को मजबूत करना,समुदाय के सर्वांगीण विकास पर विचार-विमर्श करना और भविष्य में समाज हित को लेकर सहयोग की संभावनाओं पर बातचीत करना था। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में समाज को जागरूक और संगठित रहने की आवश्यकता है। इसी संदर्भ में उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हर कलीसिया को एक हाथ में पवित्र शास्त्र बाइबल और दूसरे हाथ में भारतीय संविधान रखना चाहिए, ताकि धार्मिक मूल्यों के साथ संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों का भी सम्मान हो। वहीं बिश...