लखनऊ, मई 5 -- लखनऊ, संवाददाता। गोलागंज स्थित लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2025-26 के तहत यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में आवेदन जारी हैं। इसी के साथ बीपीएड पाठ्यक्रम में भी ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी कॉलेज की वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई है। प्राचार्य डॉ. नवीन सैमुअल सिंह ने बताया कि दो वर्षीय बीपीएड कार्यक्रम के लिए 20 जुलाई तक ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन फॉर्म कॉलेज ऑफिस सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक प्राप्त कर सकेंगे। बीपीएड के लिए 1550 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। यहां बीपीएड की कुल 50 सीटें हैं। जिसमें 30 पुरुष व 20 सीटें महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। बीपीएड में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा होगी क्रिश्चियन कॉलेज में बीपीएड कार्यक्रम ...