लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ, संवाददाता। नवयुग कन्या महाविद्यालय में रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस को नारी शक्ति दिवस के रूप में मनाने के लिए शारीरिक शिक्षा विभाग, खेलकूद समिति और मिशन शक्ति समिति की ओर से अंतरमहाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर राज शरण शाही ने कहा कि नारी शक्ति साहस, नेतृत्व और आत्मविश्वास का प्रतीक है। प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने कहा कि महाविद्यालय सदैव छात्राओं को सशक्त, जागरूक और प्रगतिशील बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज और नवयुग कन्या महाविद्यालय के बीच फाइनल मैच में लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज विजेता बना। दोनों टीमों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सीमा पांडेय, प्रव...