बोकारो, नवम्बर 16 -- शनिवार को सेक्टर 4 स्थित सिटी चर्च में झारखंड स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया। इसी के साथ ही तीन दिन से चल रहे कार्यक्रम का भी भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत यीशु गीत व संदेश से हुई। कार्यक्रम के दौरान ईश्वर का प्रेम, प्रभु तेरे नाम के लिए तन मन होगा मेरा बलिदान, तेरा प्यार सागर से बड़ा आदि गीतों पर मसीही झूमते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान जिले भर के नौ चर्च की टीमो ने हिस्सा लिया। कन्वेनर अजय हलधर ने कहा कि झारखंड में स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में चर्च के सदस्यों ने भी भव्य आयोजन कर इस पल को यादगार बनाया है। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई कि समाज का हर तबका राज्य व देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्रिश्चियन ऑफ सोसाईटी...