लोहरदगा, अप्रैल 29 -- लोहरदगा, संवाददाता।झारखंड क्रिश्चियन एसोसिएशन जिला समिति लोहरदगा ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को मौन श्रद्धांजलि दी। पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की गई। समिति के अध्यक्ष फादर सतीश रूंडा ने कहा कि आतंकियों ने जिस तरह से कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया है। वह निंदनीय है। पूरा मसीह समाज इसकी कड़ी निंदा करता है। हमारा समाज इस मंच के माध्यम से यह संदेश देना चाहती है कि हम सभी भारतीय लोग एक हैं। हम सभी भारत सरकार के साथ खड़े हैं। मौके पर जिला समिति के संरक्षक अध्यक्ष फादर सतीश रूंडा, जे टोप्पो,धर्मफुल एक्का, मनोज लकड़ा, दीपक हेंब्रम, कृष्णा कुजूर, गंगा महली, बुद्धिमान कुजूर, रामजतन उरांव, धनकुमार, मंगरू कुजूर, रामेश्वर, प्रहलाद, रंजीत मिंज, लूरका मुंडा, सियोन कुजूर, सुनील तिर्की, बहन अ...