भागलपुर, सितम्बर 17 -- प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता रंजीत कुमार और संचालन बीडीओ खुशबू कुमारी ने किया। बैठक में सदस्य रंजीत कुमार मंडल ने बताया गया कि लगातार क्षेत्र में नलजल की कुव्यवस्था से संबंधित मुद्दा सदस्यों द्वारा उठाया जा रहा है। जिसपर कोई साकारात्मक बदलाव नहीं हो पाया है। जिसपर पीएचईडी के जेई ने सदस्यों को आवेदन देने को कहा, जिसपर रंजीत मंडल ने कहा कि बैठक में कार्रवाई पंजी पर जब उठाए गए मुद्दे दर्ज किए जा रहे हैं तो आवेदन किस बात की। इसी बात पर अधिकारी की टीका टिपण्णी से हंगामा होने लगा। अध्यक्ष रंजीत गुप्ता और उपाध्यक्ष प्रभात रंजन उर्फ अनिल पटेल ने सदस्यों की बात का समर्थन करते हुए मामलें को शांत कराया। मौके पर अभिषेक कुमार मिश्रा, मनीष नागर...