नवादा, मई 14 -- रजौली। संवाद सूत्र रजौली प्रखंड सभागार में मंगलवार को भाजपा के मंडल अध्यक्ष सह 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष संतोष वर्मा की अध्यक्षता में प्रखंड क्रियान्वयन समिति की बैठक की गई। बैठक में आए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बीडीओ संजीव झा के द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया। बैठक के दौरान प्रखंड क्षेत्र में चल रहे सरकार की विकास कार्य योजना की सभी अधिकारी जनप्रतिनिधि से इस संबंध में बिंदुवार तरीके से जानकारी ली गई। बैठक में उपस्थित बाल विकास परियोजना के पदाधिकारी से कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर प्रखंड क्षेत्र के जितने भी आंगनबाड़ी केंद्र हैं, उसकी सूची और आंगनबाड़ी केंद्र संचालन के लिए मिलने वाले जो लाभ है, उसके बारे में जानकारी सभी सदस्य को उपलब्ध करा जाए। वहीं सवैयाटाड़ पंचायत में पानी की समस्या को लेकर बात उठाई गई। जिसे दूर करने क...